सपनों को सिर्फ लोकल न रखें, बल्कि ग्लोबल बनाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया है कि अब हर साल 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जाएगा.
बता दे कि स्टार्अप की दुनिया के कई दिगग्जों से चर्चा करते हुए पीएम ने उन्हें बधाई दी और कहा कि स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे साथ ही इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है.
आगे पीएम ने कहा कि, देश के उन सभी स्टार्ट-अप्स को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं,
जो स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2013-14 में जहां सिर्फ 4 हजार कॉपीराइट्स ग्रांट किए गए थे.
वहीं पिछले साल इनकी संख्या बढ़कर 16 हजार के पार हो गई हैं.
आपको बता दे साथ ही पीएम मोदी ने कहा, भारत के स्टार्ट-अप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं.
इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ लोकल न रखें, बल्कि ग्लोबल बनाएं.
इस मंत्र को याद रखिए भारत के लिए इनोवेट कीजिए, भारत से इनोवेट करें.
हजारों करोड़ रुपये की ये कंपनियां आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी भारत की पहचान हैं.
आज भारत तेज़ी से यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है. मैं मानता हूं, भारत के स्टार्ट-अप्स का स्वर्णिम काल तो अब शुरू हो रहा है.
जिस स्पीड और स्केल में आज भारत का युवा स्टार्ट-अप बना रहा है. वो वैश्विक महामारी के इस दौर में भारतीय की प्रबल इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति का प्रमाण है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News